तपोवन बाजार में नशे में धुत युवती ने मचाया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

ऋषिकेश के तपोवन बाजार में देर रात एक युवती द्वारा नशे की हालत में किया गया हंगामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया है। वायरल वीडियो में युवती सड़क पर इधर-उधर भागती व शोर मचाती हुई नजर आ रही है, जबकि उसके साथी व पुलिसकर्मी उसे शांत कराने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। हालांकि, पुलिस को देखते ही युवती और भी अधिक उग्र हो गई।

थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि यह घटना 10 नवंबर की देर रात की है। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद से कुछ युवा तपोवन क्षेत्र में घूमने को पहुंचे थे। देर शाम सभी ने शराब का सेवन किया, जिसमें एक युवती भी शामिल थी। नशे में धुत युवती ने तपोवन बाजार की सड़क पर हंगामा करना भी शुरू कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा ही कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया व एक पर्यटक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है। पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने से बचें।