ऑपरेशन कालनेमि में दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फर्जी पहचान बनाकर रह रही 2 बांग्लादेशी महिलाएं पकड़ी गईं, एक गिरफ्तार, एक हिरासत में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस को एक और बड़ी सफलता भी मिली है। दून पुलिस ने भारत में फर्जी दस्तावेजों के सहारे अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा, जिनमें से एक को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि दूसरी को हिरासत में लेकर डिपोर्टेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
फर्जी दस्तावेज बनाकर हिंदू नाम से रह रही थी महिला
पटेलनगर पुलिस ने देहराखास इलाके से भूमि शर्मा उर्फ बबली खातून (28) को गिरफ्तार भी किया। पूछताछ में सामने आया कि महिला कोविड काल के दौरान अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत भी आई थी।
भारत आने के बाद उसने—
- भूमि शर्मा नाम से फर्जी आधार कार्ड, वोटर ID, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा लिए
- देहरादून के एक हिंदू युवक से शादी कर ली
- अलग-अलग किराए के मकानों में रहती रही
पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, पासपोर्ट एक्ट व विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेज दिया है। फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।
दूसरी बांग्लादेशी महिला हिरासत में, जल्द होगी डिपोर्ट
कारगी रोड, कालिंदा विहार से पुलिस ने बॉबी खातून (41) को हिरासत में भी लिया। वह वर्ष 2023 में चोरी-छिपे बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई थी और देहरादून में मजदूरी भी कर रही थी।
उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र की कॉपी बरामद भी हुई है। पुलिस उसे भारत सरकार के नियमों के तहत बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया में भी है।
अब तक 17 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई
ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस अब तक—
- 8 बांग्लादेशियों को जेल भेज चुकी है
- 9 को डिपोर्ट किया जा चुका है
- अवैध रूप से रह रहे कुल 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है
मिली यह बरामदगी
बबली खातून उर्फ भूमि शर्मा से:
- फर्जी आधार कार्ड
- फर्जी वोटर कार्ड
- फर्जी राशन कार्ड
- फर्जी आयुष्मान कार्ड
- बांग्लादेशी आईडी
बॉबी खातून से:
- बांग्लादेशी पासपोर्ट की छायाप्रति
दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे विदेशी नागरिकों पर कठोर कार्रवाई लगातार ही जारी रहेगी।