दून पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का किया खुलासा, स्कूटी समेत अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून: कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 1 अभियुक्त को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार भी किया है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है, जिसने नशे की आदत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम भी दिया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त 2025 को वादी मुकेश कुमार निवासी ब्राह्मणवाला, हरिद्वार बाईपास रोड, ने अपनी स्कूटी UK07HC8170 चोरी होने की शिकायत कोतवाली पटेलनगर में दर्ज भी कराई थी। शिकायत पर थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर वाहन चोरी के अनावरण के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर संदिग्ध की पहचान की व कार्रवाई करते हुए 15 अगस्त 2025 को अभियुक्त अंकित पुत्र सुलेख चन्द्र को वाइल्ड लाइफ रोड स्थित आवासीय कॉलोनी के पास से गिरफ्तार भी किया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी (UK07HC8170) बरामद भी की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसने स्कूटी चोरी भी की थी। आरोपी स्कूटी को सहारनपुर ले जाकर बेचने की योजना बना भी रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया।