डोईवाला: फैक्ट्री चोरी की वारदात का दून पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
देहरादून : डोईवाला क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई सामग्री बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में से एक अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है।
मामला:
17 अप्रैल को देवभूमि इंटरप्राइजेस, कुआंवाला के प्रबंध निदेशक धर्मेन्द्र सिंह नेगी ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने घुसकर WIRES, EARTHING RODS, LIGHTING ARRESTER और सोलर पैनल आदि को नुकसान पहुंचाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में डोईवाला कोतवाली में मु0अ0सं0-100/2025 धारा- 305ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। पूर्व में चोरी की घटनाओं में लिप्त व्यक्तियों की भी जानकारी जुटाई गई।
18 अप्रैल को चौधरी फार्म, हर्रावाला से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमन, सचिन और अंकित नाम के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से फैक्ट्री से चुराए गए कॉपर वायर, लोहे के एंगल, मोटे तारों के बंडल और ग्राइंडर मशीन बरामद की गई।
पूछताछ में खुलासा:
तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपने खर्चों के लिए चोरी करते हैं। अमन और सचिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं जबकि अंकित, जो कबाड़ का काम करता है, चोरी का माल खरीदकर आगे बेचता है।
बरामदगी:
- लगभग 1200 मीटर कटी हुई कॉपर वायर
- 60 लोहे के एंगल
- 2 मोटे वायर बंडल
- 1 ग्राइंडर मशीन
(कुल अनुमानित कीमत: 1 लाख रुपये)
टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
- उ.नि. प्रेम सिंह बिष्ट
- हे.का. देवेन्द्र नेगी
- कां. दिनेश रावत, तरुण कुमार, गुलशन कुमार, अमित रावत, धर्मेन्द्र नेगी
पुलिस की तत्परता और सक्रियता से यह मामला सुलझा, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।