देहरादून: प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ के तहत जिले के 168 स्कूलों में लगेंगे 884 बड़े एलईडी टीवी, 6 करोड़ जुटे फंड से शिक्षा होगी हाईटेक

जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर देहरादून जिले के 168 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 884 बड़े एलईडी टीवी लगाने के लिए जैम पोर्टल पर क्रय आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। यह कार्य खनिज न्यास, जिला योजना व सीएसआर फंड से जुटाए गए 6 करोड़ रुपये की सहायता से ही किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट “उत्कर्ष” केवल एक योजना नहीं, बल्कि सरकारी स्कूलों को स्मार्ट व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास भी है। पहले ही चरण में स्कूलों में फर्नीचर, वाइट बोर्ड, क्लास लाइट्स, लाइब्रेरी, रसोईघर, बिजली, खेल सामग्री व आउटडोर सुविधाएं दी जा चुकी हैं। अब हर कक्षा कक्ष में टीवी स्क्रीन से डिजिटल शिक्षा भी दी जाएगी।

ओएनजीसी और हुडको जैसे संस्थान भी इस अभियान में भागीदार बने हैं। डीएम ने बताया कि स्कूलों में बच्चों के लिए कॉमिक्स, मैगजीन, अखबार, शब्दकोश व महापुरुषों की जीवनियों की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि पढ़ाई के साथ उनका कौशल और व्यक्तित्व विकास भी हो सके।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट उत्कर्ष, जिले की शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल व समृद्ध बनाने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।