देहरादून: प्रेमनगर में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, तीन लोग घायल – चालक नशे में गिरफ्तार

देहरादून: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात थाना प्रेमनगर क्षेत्र के नंदा की चौकी में एक तेज रफ्तार कार ने 2 स्कूटी सवार दंपति व एक राहगीर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल भी हो गए। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भिजवाया।

चालक नशे में धुत
पुलिस ने कार चालक को मौके से गिरफ्तार भी किया। जांच में पुष्टि हुई कि वह नशे की हालत में ही था। आरोपी चालक कैलाश, जो सेलाकुई का रहने वाला है, अपने वाहन से घर को लौट रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने कार को सीज भी कर लिया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

घायल खतरे से बाहर
घायलों की पहचान होटल लीव-इन झाझरा निवासी राजू साहनी, उनकी पत्नी रेखा साहनी व नंदा की चौकी निवासी चंद्र जायसवाल के रूप में भी हुई है। तीनों की हालत खतरे से बाहर ही बताई जा रही है।

तेज रफ्तार हादसे बढ़ती चिंता
देहरादून में तेज रफ्तार व लापरवाह ड्राइविंग के मामले लगातार चिंता का विषय बनते ही जा रहे हैं। इससे पहले मार्च 2025 में राजपुर रोड पर एक लग्जरी मर्सिडीज ने साईं मंदिर के पास 4 लोगों की जान ले ली थी। वहीं, 28 जुलाई 2025 को आईएसबीटी पटेल नगर क्षेत्र में प्राइवेट बस की टक्कर से एक स्कूटी सवार युवती की मौत भी हो गई थी।

पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा ताकि ऐसे हादसों पर लगाम भी लग सके।