देहरादून: हाथ में चापड़ लेकर वाहन चलाना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी
देहरादून। सोशल मीडिया पर हाथ में चापड़ (बड़ा चाकू) लेकर वाहन चलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वीडियो में आरोपी कार की खिड़की से बाहर चापड़ लहराते हुए वाहन चलाते भी दिखाई दे रहा था।
वीडियो के वायरल होते ही एसएसपी देहरादून ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए। निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली कैंट पुलिस ने तेजी से जांच भी शुरू की और वाहन चालक की पहचान कर उसे हिरासत में भी ले लिया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से वही अवैध चापड़ भी बरामद किया, जो वीडियो में दिखाया गया था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस ने आरोपी की थार गाड़ी को सीज भी कर दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
अक्षांश सकलानी, निवासी बाल शिक्षा निकेतन, कोलागढ़, थाना गढ़ी कैंट, देहरादून। उम्र – 29 वर्ष।
पुलिस का कहना है कि इस तरह का सार्वजनिक प्रदर्शन कानून व्यवस्था के लिए खतरा भी बन सकता है। ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून का भय बना रहे व लोग सोशल मीडिया पर स्टंट या हथियारों का प्रदर्शन भी करने से बचें।