उत्तराखंड में बिजली उत्पादन में गिरावट, बारिश की कमी से यूजेवीएनएल पर असर, यूपीसीएल का दावा आपूर्ति सुचारु

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) का बिजली उत्पादन 12 दिन के भीतर 20 लाख से अधिक यूनिट कम हो गया है। लंबे समय से बारिश न होने के चलते जल विद्युत परियोजनाओं का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। हालांकि, यूपीसीएल का दावा है कि फिलहाल बिजली मांग के सापेक्ष आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

 

बता दें कि नवंबर की शुरुआत में यूजेवीएनएल का बिजली उत्पादन रोजाना करीब 1.1 करोड़ यूनिट तक आ रहा था। जब नदियों में पानी अच्छा होता है तो यूजेवीएनएल का उत्पादन दो करोड़ यूनिट से ऊपर जाता है। इस बार लंबे समय से बारिश व बर्फबारी न होने के कारण नदियों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है। इसके चलते बिजली का उत्पादन गिरकर 80 लाख यूनिट तक आ गया है। माना जा रहा है कि बर्फबारी होने के बाद जब बर्फ पिघलेगी तो इससे नदियों का जल स्तर बढ़ेगा।

 

वहीं, यूपीसीएल मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में वर्तमान में बिजली की मांग 4.1 करोड़ यूनिट तक चल रही है। इसके सापेक्ष राज्य पूल से 80 लाख यूनिट, केंद्रीय पूल से 1.8 करोड़ यूनिट बिजली मिल रही है। अन्य माध्यमों से यूपीसीएल को 1.4 करोड़ यूनिट बिजली मिल रही है। निगम प्रबंधन का दावा है कि फिलहाल मांग के सापेक्ष पूरी उपलब्धता है। कहीं भी घोषित या अघोषित कटौती नहीं की जा रही है।