हरिद्वार में दो मजदूरों पर जानलेवा हमला: पूर्व प्रधान के भतीजे समेत पाँच आरोपी FIR में नामजद!
हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में 2 मजदूरों पर हुए हमले ने सनसनी ही फैला दी है। आरोप है कि पूर्व प्रधान के भतीजे समेत 5 लोगों ने मजदूरों को बीच सड़क पर रोककर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया। हमलावरों ने तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार भी हो गए। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
बढ़ेड़ी राजपूतान निवासी सुल्तान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 नवंबर की शाम वह अपने पड़ोसी शकील के साथ मजदूरी कर घर को लौट रहा था। गुडलक ढाबे के पास पिंटू, चुन्नू, निक्की, सन्नी व विक्की ने उनका रास्ता रोक लिया और अचानक हमला भी कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने जान लेने की नीयत से दोनों पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार भी किए। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुटी तो चुन्नू व सन्नी तमंचा लहराते हुए धमकी देते हुए भाग भी निकले।
पीड़ितों ने पुलिस से जान की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार भी लगाई है। आरोप है कि ये सभी आरोपी पूर्व प्रधान के परिवार से जुड़े हुए हैं व पहले भी नियमों को दरकिनार कर काफिला निकालने जैसी हरकतें भी कर चुके हैं।
बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अंकुर शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सभी 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।