मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपातकालीन केंद्र से किया बारिश से हुए नुकसान का जायजा, चारधाम यात्रा रोकी गई, राहत-बचाव कार्य तेज

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश व बादल फटने की घटनाओं के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईटी पार्क स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर उत्तरकाशी समेत राज्य के विभिन्न जिलों में हुए नुकसान की समीक्षा भी की। सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश भी दिए कि अगले 2 माह तक 24 घंटे अलर्ट मोड में काम करें व मानसून से जुड़ी किसी भी आपदा के लिए पूर्ण तैयारी भी रखें।

चारधाम यात्रा रोकी गई, श्रद्धालुओं के लिए जरूरी इंतजाम के निर्देश

सीएम ने आपातकालीन केंद्र से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी किया। उन्होंने चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि—

  • श्रद्धालुओं को भोजन, दवाइयां, बच्चों के लिए दूध व अन्य मूलभूत आवश्यकताएं तत्काल उपलब्ध भी कराई जाएं।
  • भारी बारिश की चेतावनी के चलते अगले 24 घंटों के लिए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है।

उत्तरकाशी में बादल फटा, 29 में से 20 मजदूर सुरक्षित, 7 लापता

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में बादल फटने की घटना से मची तबाही के बाद सीएम ने लापता मजदूरों की खोज और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

  • कुल 29 मजदूरों में से 20 को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
  • 2 शव बरामद किए गए हैं।
  • 7 मजदूर अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों, नदी-नालों व गधेरों के किनारे बसे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योजना, क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द मरम्मत के निर्देश

सीएम धामी ने राज्य के सभी जिलों में गर्भवती महिलाओं का डाटाबेस तैयार करने और प्रसव से पूर्व उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने की ठोस व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने बारिश व भूस्खलन से बाधित या क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने पर भी जोर दिया।

बैठक में शामिल हुए शीर्ष अधिकारी

आपातकालीन बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप व राजकुमार नेगी भी उपस्थित रहे।