चमोली: टीएचडीसी की टनल में ट्रॉलियों की टक्कर, 88 मजदूर घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़–पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना में बीते मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। टीबीएम साइट पर शिफ्ट चेंज के दौरान टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली 2 ट्रॉलियों की आपस में ही टक्कर हो गई, जिससे 88 मजदूर भी घायल हो गए। हादसे के वक्त टनल साइट पर कुल 109 मजदूर भी मौजूद थे।

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार व पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे व घायलों का हाल जाना। जिलाधिकारी के अनुसार, 70 घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में भी किया गया, जिनमें से 66 को उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। 4 मजदूरों को फ्रैक्चर होने के कारण अस्पताल में भर्ती रखा गया है। वहीं 18 मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया गया, जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि 21 मजदूर पूरी तरह सुरक्षित भी हैं।

एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि हादसा शिफ्ट चेंज के दौरान ही हुआ। टनल के अंदर से बाहर आ रही एक खाली ट्रॉली के ब्रेक सिस्टम में खराबी आने से वह बाहर से मजदूरों को लेकर जा रही ट्रॉली से ही टकरा गई। हादसे में घायल मजदूरों में अधिकांश बिहार, झारखंड व ओडिशा के निवासी हैं।

घटना के बाद राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा व घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और परियोजना प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की गई है।