चकराता दुष्कर्म प्रकरण—अभियुक्त मुकेश चौहान गिरफ्त में, नियमित पुलिस ने संभाली जाँच
देहरादून जिले के चकराता तहसील के बरौथा राजस्व क्षेत्र में एक युवती द्वारा गांव के ही व्यक्ति पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद मामला तेजी से आगे भी बढ़ा है। पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर 30 नवंबर 2025 को राजस्व पुलिस ने मुकदमा संख्या 03/25 धारा 64(2)G/351/308 बीएनएस के तहत आरोपी मुकेश चौहान के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।
2 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर इस मामले की विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को स्थानांतरित भी कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर केस की जांच म०उ०नि० हेमा बिष्ट को भी सौंपी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश भी जारी किए। पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी करते हुए मुखबिर और सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर 4 दिसंबर 2025 को आरोपी मुकेश चौहान, निवासी ग्राम बिजनू, तहसील चकराता को लाखामंडल पुल के पास से गिरफ्तार भी कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित नियमों के तहत ही की जा रही है।