जंगल में भालू का कहर—लापता महिला अगली सुबह गंभीर घायल मिली
चमोली। विकासखंड पोखरी में घास लेने जंगल गई एक महिला पर भालू के हमले का मामला भी सामने आया है। बुधवार को लापता हुई महिला गुरुवार सुबह गंभीर अवस्था में जंगल में घायल भी पाई गई।
जानकारी के अनुसार, पाव गांव निवासी रामेश्वरी (42) रोज की तरह घास लेने जंगल गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण रात में खोज बंद भी करनी पड़ी।
गुरुवार सुबह पुनः शुरू की गई तलाश में महिला जंगल के अंदर एक पेड़ के सहारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में भी मिली। भालू के हमले में महिला का चेहरा बुरी तरह नोचा भी गया था। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान वह किसी तरह जान बचाकर वहां तक पहुंची और बेहोशी की स्थिति में पड़ी ही रही।
ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बन गया है।