बदरीनाथ धाम में बढ़ी कड़ाके की ठंड, नाले जमने लगे – प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की
बदरीनाथ धाम में तापमान लगातार गिरने से कड़ाके की ठंड ने लोगों को कंपा ही दिया है। हालात यह हैं कि धाम के कई हिस्सों में नाले व पानी के स्रोत जमने लगे हैं, जबकि सुबह व शाम शीतलहर चलने से यात्री ठिठुरते भी नजर आ रहे हैं।
अक्टूबर में हुई मौसमी बर्फबारी के बाद से बदरीनाथ में ठंड का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है। रात का तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच गया है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया जा रहा है। दोपहर के समय धूप खिलने पर कुछ राहत मिलती है, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाएं फिर से कंपकंपी ही छुड़ा देती हैं।
कई जगहों पर बहता पानी जमने लगा है, जिससे यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतें भी आ रही हैं। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे धाम की यात्रा पर निकलने से पहले पर्याप्त गर्म कपड़े साथ लेकर भी आएं।
एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए धाम के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को राहत भी मिल सके। प्रशासन लगातार मौसम की स्थिति पर नजर भी बनाए हुए है।