उत्तराखंड में खराब मौसम का अलर्ट, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलों को किया सतर्क
देहरादून — उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आगामी खराब मौसम को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जारी इस चेतावनी में 5 से 7 मई के बीच कई जिलों में गरज-चमक, ओलावृष्टि व तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
प्राधिकरण द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत व नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने, तेज वर्षा, ओलावृष्टि और 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की आशंका भी है।
6 और 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून व नैनीताल में भी इसी तरह के मौसम का अलर्ट जारी किया गया है।
आपदा प्रबंधन ने आईआरएस प्रणाली से जुड़े सभी अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को भी कहा है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके अलावा, अत्यधिक वर्षा व असामान्य मौसम की चेतावनी के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने और भूस्खलन संभावित मार्गों पर उपकरणों की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
प्राधिकरण ने सभी जिला प्रशासन से अपील की है कि वे स्थानीय स्तर पर मौसम की निगरानी बनाए रखें और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी भी रखें।