गैरसैंण कृषि-पर्यटन मेले में शामिल हुईं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, टेक्नोलॉजी आधारित खेती और महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

गैरसैंण: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गैरसैंण में आयोजित 5 दिवसीय कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके आगमन पर मेला समिति व क्षेत्रीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया और फूल बरसाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम के दौरान मेला अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख दुर्गा रावत ने विधानसभा अध्यक्ष को क्षेत्र की विकास योजनाओं व समस्याओं से जुड़ा मांग पत्र सौंपा।

जनसभा को संबोधित करते हुए ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि “मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं,” जो परंपराओं को आगे बढ़ाने व समाज में एकता का संदेश देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में इस तरह के आयोजनों से नई चेतना का संचार भी होता है और स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन भी मिलता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने किसानों से टेक्नोलॉजी आधारित खेती अपनाने की अपील की और कहा कि कैश क्रॉप की दिशा में काम कर किसान बेहतर आय भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गैरसैंण के स्थायी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और यहां की जनता की भावनाओं के अनुरूप योजनाओं को गति भी दी जा रही है।

मेले में विशिष्ट अतिथि विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि यह आयोजन व्यापार, संस्कृति व शिक्षा—सभी को एक मंच पर लाता है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं घर से लेकर समाज तक हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही हैं, और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन भी देने की जिम्मेदारी परिवार की है।

इस बीच, रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भराड़ीसैंण विधानसभा भवन को रंगीन लाइटों से भी सजाया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी विद्यालयी छात्र-छात्राओं के साथ गढ़वाली गीत “फ्वां बागा रे” पर थिरकते हुए सांस्कृतिक माहौल में चार चांद भी लगा दिए।