विद्या समीक्षा केन्द्र से जुड़ेंगे सभी आवासीय विद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून : प्रदेशभर के आवासीय विद्यालयों को अब विद्या समीक्षा केन्द्र से जोड़ा जाएगा। इस पहल के तहत, प्रधानाचार्य और वार्डन को आईआईएम काशीपुर में तीन दिवसीय प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गढ़वाल मंडल के आवासीय विद्यालयों की समीक्षा बैठक में इन सुधारों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालयों में हर महीने स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे और विद्यार्थी की स्वास्थ्य देखभाल के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसके अलावा, मंत्री ने रिक्त पदों को भरने, छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाने और विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए निर्देश भी दिए।