देहरादून में ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट आयोजित, सीएम धामी ने की ओएनजीसी की भूमिका की सराहना
देहरादून में ओएनजीसी ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट का भव्य आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में भी किया।
यह महत्वपूर्ण बैठक ओएनजीसी के सामुदायिक भवन में ही संपन्न हुई, जिसमें देशभर से तेल व ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, विशेषज्ञ और प्रतिनिधि भी शामिल हुए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊर्जा क्षेत्र में ओएनजीसी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि,
“ओएनजीसी ने न केवल ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती दी है, बल्कि सामाजिक उत्थान व राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका भी निभाई है।”
सीएम ने राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में संभावनाओं व निवेश को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण भी साझा किया। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को नीति निर्धारण, सहयोग व तकनीकी विकास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण भी बताया।
कार्यक्रम में ओएनजीसी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने संगठन की उपलब्धियों, चुनौतियों व भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया।