कृषि मंत्री गणेश जोशी आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी और टिहरी जनपद के भ्रमण पर
देहरादून : उत्तराखंड सरकार के कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी आज 31 मई से 2 जून तक तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी व टिहरी जनपद का भ्रमण भी करेंगे। इस दौरान वे किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं और सुझाव जानेंगे।
मंत्री गणेश जोशी अपने दौरे में उत्तरकाशी जनपद के पुरोला, मोरी व नौगांव और टिहरी जनपद के नैनबाग और ऐंदी क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। दौरे के दौरान वे “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत आयोजित विभिन्न किसान उन्मुख कार्यक्रमों में प्रतिभाग भी करेंगे।
इस अवसर पर मंत्री क्षेत्रीय कृषि विकास की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और किसानों को नई तकनीकों, योजनाओं और सरकारी पहल की जानकारी भी देंगे। उनके दौरे का उद्देश्य राज्य में कृषि को अधिक लाभकारी व टिकाऊ बनाना है।