29 दिसंबर को गोचर में किसान सम्मेलन, तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में 29 दिसंबर को चमोली के गोचर में प्रस्तावित किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने अधिकारियों को “जय जवान, जय किसान” थीम पर आयोजित सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध व सुचारु रूप से पूरी करने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में किसानों से सीधा संवाद, स्थानीय उत्पादों के स्टॉल, एग्री स्टार्टअप्स को मंच व उत्कृष्ट कृषकों का सम्मान किया जाएगा। सम्मेलन का लाइव प्रसारण प्रदेश के 95 विकासखंडों में भी किया जाएगा। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।