चारधाम यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 28 लाख से ज्यादा कर चुके हैं दर्शन

देहरादून – श्रद्धा, विश्वास व भक्ति की मिसाल बन चुकी चारधाम यात्रा 2025 इस बार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यात्रा शुरू हुए महज 45 दिन हुए हैं और अब तक 28 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों – केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री – के साथ-साथ हेमकुंड साहिब में दर्शन भी कर चुके हैं।

इस वर्ष यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को हुई थी। मौसम की तमाम चुनौतियों के बावजूद देश-विदेश से श्रद्धालुओं का उत्साह थम ही नहीं रहा है। अकेले केदारनाथ धाम में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन भी कर चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा में शामिल भी हो रहे हैं।

हर धाम में उमड़ी श्रद्धा की लहर

पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जिन धामों में दर्शन हुए, उनकी संख्या कुछ इस प्रकार है:

धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालु
केदारनाथ 10 लाख
बदरीनाथ 7.80 लाख
गंगोत्री 4.53 लाख
यमुनोत्री 4.50 लाख
हेमकुंड साहिब 95,700

पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 42 लाख के पार

चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि

अब तक 42 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से करीब 28 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। यात्रा के लिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है, जो तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है।

हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर व विकासनगर जैसे केंद्रों पर ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, एक ही दिन में 28 हजार तक ऑफलाइन पंजीकरण भी दर्ज किए जा रहे हैं।

मौसम की चुनौतियाँ भी नहीं रोक पा रहीं श्रद्धालुओं की आस्था

हालांकि यात्रा मार्गों पर मौसम की अनिश्चितताएं और बारिश-बर्फबारी की बाधाएं लगातार बनी हुई हैं, फिर भी श्रद्धालुओं की आस्था डगमगा नहीं रही। राज्य सरकार व प्रशासन ने यात्रा को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए तमाम इंतजाम भी किए हैं।