नेपाल और उत्तराखण्ड के बीच कृषि सहयोग को लेकर देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

देहरादून : उत्तराखण्ड और नेपाल के बीच कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में सहयोग को लेकर देहरादून में एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह का स्वागत करते हुए भारत-नेपाल के रोटी-बेटी के रिश्ते को याद किया।

मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह ने भारत-नेपाल की मित्रता को दिलों से जुड़ा संबंध बताया और उत्तराखण्ड में ऑर्गेनिक व प्राकृतिक खेती के प्रयासों की सराहना की। बैठक में दोनों पक्षों ने कृषि, उद्यानिकी और सगंध पौधों में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में क्लस्टर खेती, सेब की अति सघन बागवानी और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रगतिशील किसान एवं गोर्खाली समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।