श्रावण मास में आस्था का सैलाब, कांवड़ मेले में अब तक 80 लाख से अधिक शिवभक्तों की भागीदारी

हरिद्वार: श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ मेला पूरे चरम पर भी पहुंच चुका है। हरिद्वार की पवित्र धरती इन दिनों “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से गूंज भी रही है। सड़कों से लेकर घाटों तक, हर दिशा में सिर्फ और सिर्फ शिवभक्तों का उत्साह व भक्ति का रंग ही दिखाई दे रहा है।

अब तक 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री रवाना

प्रशासन के मुताबिक, कांवड़ मेले की आधिकारिक शुरुआत 11 जुलाई से मानी जा रही है, लेकिन इससे पहले ही शिवभक्तों का आगमन शुरू भी हो गया था। 10 जुलाई से श्रद्धालुओं की गिनती शुरू की गई, और तभी से लेकर मंगलवार शाम 6 बजे तक कुल 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना भी हो चुके हैं।

सिर्फ पिछले 24 घंटे (सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार शाम 6 बजे तक) के भीतर ही 31 लाख श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी व अन्य घाटों से गंगाजल भी भरा।

भगवा में रंगी धर्मनगरी

हरिद्वार, गंगनहर पटरी, नेशनल हाईवे व सभी संपर्क मार्गों पर इन दिनों भगवा रंग की लहर से छाई हुई है। शिवभक्तों का अटूट विश्वास व ऊर्जा पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना रही है। जगह-जगह भंडारे, विश्राम स्थल व चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं।

प्रशासन की चौकसी भी दिख रही असरदार

शिवभक्तों की इस अभूतपूर्व भीड़ के बीच पुलिस व प्रशासन पूरी मुस्तैदी से व्यवस्थाओं को संभालने में भी जुटा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ट्रैफिक को सुव्यवस्थित रखने के लिए रूट डायवर्जन भी लागू है।