चारधाम यात्रा से लौट रही बस में लगी आग, पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बची 42 तीर्थयात्रियों की जान

ऋषिकेश:  चारधाम यात्रा से लौट रही तीर्थयात्रियों की एक बस में बुधवार देर रात आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रही थी और भद्रकाली क्षेत्र के पास अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद यातायात पुलिस की सतर्कता व तत्काल कार्रवाई से सभी 42 तीर्थयात्री सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिए गए, जिससे बड़ा हादसा भी टल गया।

घटना रात करीब 8:05 बजे की है। तीर्थयात्रियों से भरी निजी बस (नं. यूके07पीए 7650) जैसे ही भद्रकाली से ढालवाला की ओर मुड़ी, तभी इंजन के पास से धुआं उठता दिखा। मुनिकीरेती यातायात पुलिस के जवानों ने तुरंत शोर मचाकर चालक को अलर्ट भी किया, जिसने हर्बल गार्डन के समीप बस रोक दी।

पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला व अग्निशमन यंत्र की मदद से इंजन में लगी आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही भद्रकाली चौकी की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। सभी तीर्थयात्रियों को दूसरे वाहन की मदद से सुरक्षित ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में पहुंचाया गया।

यातायात निरीक्षक उमादत्त सेमवाल ने बताया कि आग बस के आगे बाएं टायर के ऊपर इंजन से ही उठी थी। पुलिस की तत्परता व चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा भी टल गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।