पिस्टल दिखाकर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार I
अभि0गणों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त देशी पिस्टल एंव लूटी गयी अपाचे मो0सा0 की बरामद ।
दिनांक 10.08.23 को वादी राकेश नि0 राघव विहरा प्रेमनगर जनपद देहरादून उतराखण्ड द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि वादी का भाई राजेश जब दि0 07.08.23 को रात्रि 10.30 बजे अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगो ने उसके भाई को रोका और उसकी मो0सा0 छिंग ले गये इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना प्रारम्भ की गई । दि0 08.08.23 को वादी का भाई राजेश ने थाने पर आकर बताया कि वह अपनी मो0सा0 से दि0 07.08.23 को रात्रि 10.30 बजे मै अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पिस्टल दिखाकर उसकी मो0सा0 अपाचे को लूट लिया, जिस पर मुकदमा उपरोक्त को तत्काल भादवि बनाम अज्ञात की वृद्धि कर विवचेना प्रारम्भ की गई
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा उक्त घटना का तत्काल अनावरण करने के लिए निर्देशित किया गया और पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर देहरादून को टीमे बनाकर क्षेत्र में हुई लूट के अनावरण के निर्देश दिये गये जिनके अनुपालन में थाना प्रेममनगर पर घटना के अनावरण के लिए अलग अलग 04 टीमें बनाई गई । घटनास्तल से आने जाने वाले सभी मुख्य मार्गो से सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया जिससे प्रकाश मे आया कि वादी की मो0सा0 अपाचे परवल गांव से होते हुये नया गाव शिमला बाईपास की ओर गयी है जिस पर पुलिस टीम द्वारा शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया, जिससे कई लाभप्रद सूचनाये संकलित कर उच्चाधिकारीगणों का मार्ग दर्शन लेकर शिमला पांवटा साईब जाने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज का संकलन किया गया जिससे संदिग्ध व्यक्तियो का पांवटा साहिब हिमांचल प्रदेश की ओर जाना प्रकाश में आया । पांवटा साहिब के सभी आने जाने वाले सभी 20 मुख्य मार्गो के 200 सीसीटीवी संकलित कर उनका विश्लेषण किया गया जिसे लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त सूचनाओं से पुलिस की टीमे अलग अलग मार्ग से संदिग्धो का पीछा करते हुये चण्डीगढ, पंजाब ,हरियाणा उतरप्रदेश तक पहुंची, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरो का फुटेज का अवलोकन किया जिससे पुलिस को घटना में शामिल अभियुक्तो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणाम स्वरुप पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी की धोलास क्षेत्र में हुई वाहन लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त दोबारा देहरादून की ओर आये है। जो सम्भवतः किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1.सुखजिन्दर नि0 ग्रेवाल कालोनी थाना सीटी जिला सिरसा हरियाणा उम्र 25 वर्ष 2. गोलू नि0 खन्ना कालोनी पुलिस चौकी बस स्टैण्ड जिला सिरसा हरियाणा उम्र 23 वर्ष को धोलास क्षेत्र से लूटी गयी अपाचे मो0सा0 के साथ फुलसैनी चौक से धौलास को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किय़ा गया अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गयी पिस्टल बरामद हुई । अभियुक्त गणों को आज समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है