मध्य प्रदेश गैंग के 02 शातिर चोरों को दून पुलिस ने धर दबोचा, ज्वेलरी शॉप में दिया गया था चोरी की घटना अंजाम
अभियुक्तों द्वारा ज्वेलरी शॉप में दिया गया था चोरी की घटना अंजाम, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ज्वेलरी बरामद
अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, जिनके विरुद्ध अन्य राज्यों में भी ज्वैलरी शॉप में चोरी के कई अभियोग है पंजीकृत
अभियुक्तों द्वारा मोदीनगर में की गई चोरी का वीडियो भी इंटरनेट पर हुआ था वायरल
कोतवाली नगर : दिनाक 02/11/23 को वादी अनिल निवासी अलकनंन्दा बाजार, देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि दोपहर के समय 02 व्यक्ति उनकी दूकान अलकनंदा ज्वेलर्स पर सोने की ज्वैलरी देखने आये, उस समय दूकान मे कोई ग्राहक नही था, जब उनको सोने की ज्वैलरी पसंद नही आयी तो वे चांदी की ज्वैलरी देखने लगे। उसी समय दुकान पर 03- 04 अन्य ग्राहक आ गये और वादी उन्हे ज्वैलरी दिखाने लगा, इसी बीच उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मौका देखकर उनकी दुकान से चांदी की 02 चैन और 02 जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ली, जिसका पता उन्हें अन्य ग्राहकों के जाने के बाद लगा। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण के लिए थाना कोतवाली नगर में पुलिस टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई और घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को दिनाँक 03/11/23 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में चोरी की गई चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो त्यौहारी सीजन के दौरान ज्वेलर्स की दुकानों में भीड़ का फायदा उठाकर सोने- चांदी की ज्वैलरी चोरी कर लेते हैं। दिनांक 02/11/23 को भी दोनों अभियुक्त अलकनंदा ज्वेलर्स में चोरी करने की नीयत से गए थे परंतु दुकान में कोई ग्राहक ना होने और दुकानदार के अलर्ट होने के कारण वह दुकान से सोने की ज्वैलरी चोरी नहीं कर पाए, और मौका देखकर चांदी की ज्वैलरी चोरी कर वहाँ से चले गये। दोनों अभियुक्त पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व भी दोनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में मोदीनगर, दिल्ली व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों में ज्वैलरी की दुकानों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाना ज्ञात हुआ है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।