नजीबाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
हरिद्वार–नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसियाबड़ गांव के पास बीते सोमवार को बाइक व मैक्स वाहन की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत भी हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रहा था और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि मैक्स वाहन का लोहे का बंपर मुड़कर पीछे की ओर ही धंस गया। बताया जा रहा है कि हेलमेट पहने होने के बावजूद युवक की मौके पर ही मौत भी हो गई।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय शादाब के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के स्योहारा, जिला बिजनौर का रहने वाला भी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
हादसों का हॉटस्पॉट बनता हाईवे
हरिद्वार–नजीबाबाद मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चंडीघाट से चिड़ियापुर बॉर्डर तक हाईवे का यह हिस्सा लगातार जानलेवा भी साबित हो रहा है। तेज रफ्तार, सड़क पर गड्ढे व निर्माणाधीन हाईवे आए दिन हादसों की वजह बन रहे हैं।
4 दिन पहले इसी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक व युवती को कुचल दिया था, जिसमें दोनों की मौत भी हो गई थी। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई गंभीर हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
पुलिस के अनुसार,
सोमवार को शादाब अपने घर से हरिद्वार की ओर आ रहा था, जबकि मैक्स वाहन हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर को जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार में बाइक सवार अपनी लेन छोड़कर दूसरी ओर को ही चला गया, जिससे यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना पर श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भेजा।
श्यामपुर थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि
दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।