हरिद्वार: श्रीगंगा सभा ने हर की पैड़ी समेत घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश और रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगाया

हरिद्वार: तीर्थ की मर्यादा बनाए रखने के लिए श्रीगंगा सभा ने हर की पैड़ी, मालवीय द्वीप व अन्य घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। इसके साथ ही घाटों पर फिल्मी गीत या रील्स बनाने पर भी पूरी तरह रोक भी लगाई गई है। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी बोर्डों और बैनरों पर स्पष्ट रूप से लिखी भी गई है।

श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि यह कदम सनातन धर्म व तीर्थस्थलों की मर्यादा की रक्षा के लिए उठाया गया है। सभा का गठन महामना मदन मोहन मालवीय ने 1916 में गंगा नदी के पवित्र स्वरूप की रक्षा और अविरल धारा सुनिश्चित करने के लिए भी किया था।