उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का देहरादून एयरपोर्ट पर राज्यपाल व सीएम ने किया स्वागत
देहरादून: उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचे। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया। उपराष्ट्रपति एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से देहरादून के कार्यक्रम में शामिल हुए और दोपहर करीब 1 बजे वापस एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।