रुद्रप्रयाग में वाहन खाई में गिरा, रेस्क्यू के बाद एक व्यक्ति की मौत
रुद्रप्रयाग: रैंतोली पेट्रोल पंप और झिरमौली के बीच देर रात एक वाहन सड़क से खाई में ही गिर गया। रेस्क्यू अभियान में वाहन से एक घायल व्यक्ति को बाहर निकालकर अस्पताल में भेजा गया, जहां उसे मृत ही घोषित कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र बलूनी ने बताया कि रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना भी मिली। एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की मदद से पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू भीशुरू किया और वाहन में फंसे व्यक्ति को अचेत अवस्था में निकालकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भी भेजा।