अंकिता हत्याकांड: सीबीआई जांच जनता की जीत, लेकिन निगरानी जरूरी — गणेश गोदियाल

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की सिफारिश प्रदेश की जनता के संघर्ष की भी जीत है, लेकिन यह फैसला अभी अधूरा ही है। उन्होंने मांग की कि सीबीआई जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी न्यायाधीश की निगरानी में ही कराई जाए, तभी सच्चाई पूरी तरह से सामने आ सकेगी।

गोदियाल ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार होने के कारण सीबीआई की निष्पक्षता व विश्वसनीयता पर सवाल उठना स्वाभाविक है। जिन लोगों पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं, वे सत्ताधारी दल से जुड़े बताए जा रहे हैं, ऐसे में केवल सीबीआई जांच का आदेश जनता की आशंकाओं को दूर करने के लिए पर्याप्त भी नहीं है। यह मामला बेहद संवेदनशील व गंभीर है, इसलिए न्यायिक निगरानी आवश्यक भी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआई जांच की सिफारिश कर सरकार ने अप्रत्यक्ष रूप से यह स्वीकार किया है कि अंकिता हत्याकांड की जांच में कहीं न कहीं चूक भी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भले ही त्रुटि सुधारने की पहल की हो, लेकिन जब तक वीआईपी के नामों का खुलासा ही नहीं होता और घटनास्थल पर सबूत मिटाने के लिए बुलडोजर चलाने वालों को सजा नहीं मिलती, तब तक कांग्रेस का संघर्ष जारी ही रहेगा।

गोदियाल ने यह भी मांग की कि सीबीआई जांच समयबद्ध तरीके से पूरी भी की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक अपना संघर्ष जारी ही रखेगी।