केदारनाथ पैदल मार्ग पर भालू की दस्तक, CCTV में कैद

केदारनाथ धाम क्षेत्र में बर्फबारी भले ही नहीं हो रही हो, लेकिन भालू का आतंक लगातार ही बना हुआ है। धाम के साथ-साथ पैदल यात्रा मार्ग पर भी भालुओं की चहलकदमी देखी भी जा रही है। लिंचोली क्षेत्र में एक भालू द्वारा दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

सीसीटीवी फुटेज में भालू को दुकान का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर जाते व काफी देर तक दुकान के भीतर घूमते भी देखा जा सकता है। कपाट बंद होने के बाद अकसर केदारनाथ पैदल मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में भालू दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वन विभाग के अनुसार ठंडे इलाकों में भालुओं का दिखना सामान्य है, लेकिन लिंचोली में मजदूरों व अन्य लोगों की आवाजाही को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन ने बताया कि जिन क्षेत्रों में भालुओं की गतिविधियां भी सामने आ रही हैं, वहां निगरानी भी बढ़ाई जा रही है।

लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत भी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग भी की है।