औली से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, सात युवक घायल
उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार ही सामने आ रहे हैं। चमोली जिले में औली से देहरादून लौट रही एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया। हादसे में वाहन सवार सभी 7 युवकों को मामूली चोटें आई हैं।
जोशीमठ कोतवाल देवेंद्र रावत के अनुसार शनिवार सुबह अनिमठ–हेलंग के पास स्कॉर्पियो संख्या UK 08 AK 0468 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। वाहन में चालक समेत 7 युवक सवार थे। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी भी दे दी गई।
पुलिस ने बताया कि सभी युवक देहरादून के देवभूमि इंस्टीट्यूट के छात्र हैं व औली घूमकर वापस लौट रहे थे। चमोली पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि ठंड के मौसम में सड़क पर पाला जमने से फिसलन बढ़ जाती है, ऐसे में वाहन की गति नियंत्रित रखें और सावधानी से ही यात्रा करें।