बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 75 घरों में पकड़ी गई चोरी
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में सर्दी के मौसम के दौरान बिजली चोरी के मामलों पर ऊर्जा निगम ने सख्त कार्रवाई भी की है। बढ़ते बिजली लोड व लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने लक्सर के 5 गांवों में एक साथ छापेमारी कर 75 घरों में बिजली चोरी भी पकड़ी।
कार्रवाई के दौरान कहीं कटिया डालकर तो कहीं अवैध केबल जोड़कर हीटर, गीजर व पानी गर्म करने के उपकरण चलाए जा रहे थे। विजिलेंस टीम ने मौके पर ही 17 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन ही काट दिए, जबकि सभी 75 बकायेदारों की अवैध केबल भी हटाई गई।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर 5 हजार रुपये से अधिक का बकाया था, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इस अभियान में कुल करीब 22 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी के खिलाफ आगे भी ऐसे अभियान लगातार ही चलाए जाएंगे।
ऊर्जा निगम की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे लक्सर क्षेत्र में हड़कंप ही मच गया है।