श्रीनगर–पौड़ी क्षेत्र में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, डॉ. धन सिंह रावत ने दिए ठोस कार्ययोजना के निर्देश
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर–पौड़ी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं भी हैं। इन संभावनाओं को साकार करने के लिए पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग व जीएमवीएन को ठोस और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डॉ. रावत ने शासकीय आवास पर आयोजित बैठक में क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन व धार्मिक स्थलों के विकास, पर्यटकों की सुगम पहुंच, हेली सेवाओं की उपलब्धता व पर्यटन सर्किट के सुदृढ़ीकरण पर भी जोर दिया। उन्होंने कमलेश्वर–धारी देवी–देवलगढ़–खिर्सू–कंडोलिया पर्यटन सर्किट के कार्यों में तेजी लाने और प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रीनगर–पौड़ी क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित भी किया जा सके।