अंकिता हत्याकांड पर नए खुलासे, महिला कांग्रेस का भाजपा सरकार के खिलाफ पुतला दहन
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े नए खुलासों को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने देहरादून में भाजपा सरकार का पुतला भी दहन किया।
ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम व वनन्तरा रिसॉर्ट पर बुलडोजर कार्रवाई से जुड़े हालिया खुलासों ने मामले में सत्ता व पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच में नाकाम रही और सबूतों को नष्ट भी किया गया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक व राज्य सरकार से पूरे मामले पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की। प्रदर्शन में प्रदेश व जिला स्तर की कई महिला कांग्रेस पदाधिकारी भी शामिल रहीं।