ग्राम आरा में दिव्यांग दंपती पर उत्पीड़न, उप-जिलाधिकारी ने कार्रवाई के दिए निर्देश

उत्तरकाशी जिले के ग्राम आरा के दिव्यांग दंपती दल्लू दास (75) और उनकी पत्नी सल्लो देवी ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की कि गांव के कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं और सार्वजनिक नल से पानी लेने से भी रोकते हैं। दंपती ने कहा कि ग्रामीण उन्हें रोजाना गाली-गलौज व मारपीट की धमकी देते हैं।

शिकायत मिलते ही उप-जिलाधिकारी प्रेमलाल ने नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को मौके पर भेजकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उप-जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।