देहरादून में 20–21 दिसंबर को यूवीबी उड़ान फेस्ट, महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को मिलेगा मंच

देहरादून | महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से उत्तराखंड वर्चुअल बाज़ार (यूवीबी) द्वारा यूवीबी उड़ान फेस्ट – अध्याय 7 का आयोजन 20 व 21 दिसंबर को देहरादून के लीची बाग में किया जाएगा।

दो दिवसीय इस महोत्सव में राज्य की महिला उद्यमी, कारीगर, कलाकार व स्टार्टअप से जुड़ी महिलाएं अपने उत्पाद, हुनर और नवाचार को सीधे बाज़ार से जोड़ भी सकेंगी। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण व आर्थिक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी माना जा रहा है।

20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जिसमें महिला आत्मनिर्भरता व “वोकल फॉर लोकल” जैसे विषयों पर विशेष फोकस भी रहेगा। महोत्सव में हस्तशिल्प, हथकरघा, जैविक उत्पाद, फैशन, लाइफस्टाइल व संस्कृति से जुड़े महिला नेतृत्व वाले ब्रांड्स भाग लेंगे।

आयोजकों ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महिला उद्यमिता व स्थानीय उत्पादों को समर्थन देने की अपील की है।