दिल्ली रैली की तैयारी बैठक में कांग्रेसियों के बीच हंगामा, आरोप-प्रत्यारोप के बाद मामला शांत

रुद्रपुर: 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की प्रस्तावित रैली को लेकर रुद्रपुर में आयोजित तैयारी बैठक हंगामेदार भी हो गई। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी जुबानी जंग भी छिड़ गई, जिसे कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर शांत भी कराया।

बैठक में पार्षद परवेज ने संगठन के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि खेड़ा में प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कोई भी पदाधिकारी सामने नहीं आया और संगठन मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक की तरह ही देखता है।

उनके आरोपों पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ममता रानी ही भड़क उठीं। उन्होंने पलटकर कहा कि संगठन ने जब उन्हें जिम्मेदारी सौंपी, तब कोई भी उनके साथ खड़ा ही नहीं हुआ। यहां तक कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें चाय तक भी नहीं पूछी।

हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों पक्षों को शांत कराया और रैली की तैयारियों पर चर्चा आगे भी बढ़ाई। बैठक में मौजूद किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि दोनों नेताओं की नाराजगी सामने भी आई है, लेकिन 14 दिसंबर को जनपद से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली रैली में शामिल भी होंगे।