दून पुलिस ने स्कूली छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव की दी जानकारी
देहरादून: दून पुलिस ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूली छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया। साइबर सेल देहरादून की टीम ने मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी व सेक्सटोर्शन जैसी गतिविधियों से बचाव की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में छात्राओं को अपनी निजी जानकारी व बैंक खातों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई। आर्थिक अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करने या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करने की जानकारी दी गई।
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार साइबर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि आमजन व छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिए नियमित रूप से जागरूक भी किया जाए।