मुख्य विकास अधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी: जल जीवन मिशन की लंबित योजनाएं जल्द करें पूरी

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को लंबित योजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परियोजनाओं में अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त ही नहीं की जाएगी।

सीडीओ ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिन योजनाओं में 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा भी हो चुका है, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। सभी परियोजनाओं का थर्ड पार्टी निरीक्षण कर निर्धारित पोर्टल पर समय से ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि विवाद के कारण जिन गांवों में योजनाएं लंबित हैं, वहां प्रधानों से मिलकर समस्या का समाधान कर जल्द कार्य शुरू भी करवाया जाए। डीडब्लूएसएम व एसडब्लूएसएम में योजनाओं को ऑनलाइन करने के लिए सभी डिवीजन को समय पर डाटा उपलब्ध कराने को भी कहा गया।

सीडीओ ने हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य में तेजी लाने, और प्रत्येक ग्राम पंचायत में नल-जल मित्रों की नियुक्ति व प्रशिक्षण को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नल-जल मित्रों को जल गुणवत्ता परीक्षण किट का सही उपयोग सिखाया जाए और नियमित रूप से पानी की जांच सुनिश्चित भी की जाए। साथ ही समिति व नल-जल मित्रों के बीच बेहतर समन्वय बनाने व पारिश्रमिक/प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में नोडल अधिकारी ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले की 760 योजनाओं में से 734 पूर्ण भी हो चुकी हैं, जबकि 26 योजनाओं पर कार्य जारी है। हर घर जल सर्टिफिकेशन के तहत 628 में से 578 गांवों में प्रमाणन कार्य पूरा भी किया जा चुका है, जबकि 50 गांवों में यह प्रक्रिया लंबित है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डॉ. विनोद प्रसाद, एसई निशा सिन्हा, एसीएफ अभिषेक मैठाणी, ईई राजेश निरवाल, रविन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र पाल, डीपीआरओ मनोज नौटियाल, सीईओ वी.के. ढौडियाल, डीईओ प्रेमलाल भारती सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।