देहरादून पुलिस का आकस्मिक चेकिंग अभियान, SSP के निर्देश पर रेलवे स्टेशन से मॉल तक सख्ती बढ़ी
देहरादून। SSP देहरादून के निर्देश पर जनपद में दून पुलिस ने व्यापक आकस्मिक चेकिंग अभियान भी चलाया। सुरक्षा सुनिश्चित करने और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों ने शहर व देहात के संवेदनशील इलाकों में सघन जांच की।
अभियान के तहत संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस, डॉग स्क्वाड व बम डिस्पोज़ल स्क्वाड (BDS) ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अचानक चेकिंग की। पुलिस ने यात्रियों, वाहनों व पार्किंग क्षेत्रों की गहन जांच की, जबकि अंधेरे और कम सुरक्षा वाले स्थानों को भी विशेष रूप से भी खंगाला गया।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ भी की गई और उनके सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। SSP देहरादून ने पहले ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चेकिंग के साथ-साथ समय-समय पर बड़े पैमाने पर आकस्मिक अभियान चलाने के निर्देश भी दिए थे।