सीएम धामी ने स्नेह राणा को दी बधाई, 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला क्रिकेट विश्व कप स्टार स्नेह राणा को फोन कर बधाई भी दी है। सीएम धामी ने भारतीय टीम में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प व प्रतिभा के दम पर विश्व मंच पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि स्नेह की यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं, विशेषकर युवा बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग व प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का परचम भी लहराते रहें।