श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 9 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत

देहरादून: राज्य सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में संविदा आधार पर 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति भी कर दी है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इन नियुक्तियों को मंजूरी भी दी।

एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से गठित साक्षात्कार समिति ने वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से इन डॉक्टरों का चयन भी किया। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से मेडिकल कॉलेज में शिक्षण व प्रशिक्षण दोनों स्तरों पर गुणवत्ता में एक बड़ा सुधार होगा।

किन-किन विभागों में हुई नियुक्ति?

  • डॉ. कुलदीप सिंह – कार्डियोलॉजी विभाग (प्रोफेसर)
  • डॉ. देवेंद्र कुमार – न्यूरो सर्जरी (प्रोफेसर)
  • डॉ. इंदिरा यादव – रेडियोथैरेपी (प्रोफेसर)
  • डॉ. सौरभ सच्चर – रेडियो डायग्नोसिस (एसोसिएट प्रोफेसर)
  • डॉ. विक्की बक्शी – रेस्पिरेट्री मेडिसिन (एसोसिएट प्रोफेसर)
  • डॉ. शीबा राणा – ईएनटी/नाक कान गला विभाग (एसोसिएट प्रोफेसर)
  • डॉ. निधि बहुगुणा – गायनी विभाग (असिस्टेंट प्रोफेसर)
  • डॉ. सुफिया खान – नेत्र विभाग (असिस्टेंट प्रोफेसर)
  • डॉ. छत्र पाल – इमरजेंसी मेडिसिन (असिस्टेंट प्रोफेसर)

इनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए या नियमित नियुक्तियां होने तक प्रभावी भी रहेगी।

छात्रों और मरीजों दोनों को मिलेगा लाभ

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी के कारण एमबीबीएस छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था। अब शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी व श्रीनगर सहित आसपास के जिलों के मरीजों को भी विशेषज्ञ उपचार मिल सकेगा।