बदरीनाथ धाम में फर्जी ऑनलाइन पूजा का वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने की पुलिस में शिकायत

बदरीनाथ धाम से जुड़ी एक बड़ी व गंभीर खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है, जिसमें बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का लोगो लगाकर कथित रूप से ऑनलाइन पूजा कराने का दावा भी किया जा रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि श्रद्धालु अगर धनराशि भेजते हैं तो उनके नाम से ऑनलाइन पूजा भी कराई जाएगी।

मामले की जानकारी मिलते ही बीकेटीसी प्रशासन भी हरकत में आया और समिति के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट ने बदरीनाथ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर में पूजा की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा जरूर उपलब्ध है, लेकिन पूजा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया ही नहीं जाता। श्रद्धालु को स्वयं ही मंदिर आकर पूजा में भाग लेना होता है।

समिति ने इस मामले में 3 दिन पहले ही पुलिस को औपचारिक शिकायत पत्र सौंपा था और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच की मांग भी की थी। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने भी इस फर्जीवाड़े पर चिंता जताते हुए कहा कि बदरीनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा का कोई नियम ही नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वायरल वीडियो की जांच पुलिस की आईटी सेल से भी कराई जा रही है।

बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने पुष्टि की है कि प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच भी जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वायरल वीडियो किसने व कहां से बनाया और प्रसारित किया।