दीपनगर में करंट हादसा: निर्माणाधीन मकान में सरिया बिछाते समय मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे
देहरादून (दीपनगर): दीपनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में एक दर्दनाक हादसा हो गया। लिंटर पर सरिया बिछाने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से भी झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी भी मच गई।
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीत कुमार के मुताबिक,
हादसे में बरेली निवासी रवि की मौत हुई है। जबकि घायल हुए मजदूरों की पहचान राहुल (18 वर्ष) व किशन उर्फ सोनू (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों 35 से 40 प्रतिशत तक झुलस भी गए हैं।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दून अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर ही बनी हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की पड़ताल भी की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सरिया बिजली के तारों से टकरा गई थी, जिससे मजदूर करंट की चपेट में भी आ गए।