हरिद्वार: नाबालिग से यौन शोषण मामले में ‘भाजपा नेत्री’ की बढ़ीं मुश्किलें, अब एसआईटी करेगी गहराई से जांच
हरिद्वार: नाबालिग से यौन शोषण मामले में एसआईटी गठित, महिला नेता सहित तीन आरोपी जेल में
हरिद्वार। नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस गंभीर प्रकरण की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन भी किया है। यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष पर अपने पति की शिकायत पर बेटी का यौन शोषण कराने का आरोप भी लगा।
महिला नेता समेत तीन आरोपी जेल में, पार्टी से निष्कासित
रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला नेता पर आरोप लगाया गया कि उसने अपने मित्र व उसके साथी से नाबालिग बेटी का यौन शोषण भी कराया। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला नेता को पार्टी से बाहर भी कर दिया।
फिलहाल मुख्य आरोपी महिला समेत तीनों आरोपी रोशनाबाद जेल में ही बंद हैं।
SIT करेगी मामले की गहराई से जांच
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर गठित SIT को इस मामले के हर पहलू की निष्पक्ष व विस्तृत जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही, जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि कहीं इस घिनौने अपराध में और कोई व्यक्ति तो शामिल नहीं था।
SIT की कमान संभालेंगे वरिष्ठ अधिकारी
इस विशेष जांच टीम की कमान अब एसपी सिटी पंकज गैरोला को सौंपी गई है। टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह समेत कई अनुभवी अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल किए गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रविवार को बताया कि SIT को पूरी पारदर्शिता व गंभीरता से जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जांच पूर्ण होने के बाद चार्जशीट दाखिल कर आगे की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।