खलंगा निर्माण प्रकरण की जांच के आदेश, वन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून : खलंगा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर उठे विवाद के बाद अब मामले ने तूल भी पकड़ लिया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब इस मामले की पड़ताल वन विभाग व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से ही करेंगे।

रायपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले खलंगा इलाके में एक निर्माण कार्य के चलते पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप भी सामने आए हैं। स्थानीय पर्यावरण कार्यकर्ताओं व खलंगा विकास समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि निर्माण के चलते लगभग 22 पेड़ों को नुकसान भी पहुंचा है। इसको लेकर लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और कार्य को तत्काल रुकवाने की मांग भी की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ऋषिकेश निवासी अशोक अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी किया गया है। पर्यावरणीय क्षति और भूमि स्वामित्व को लेकर उठे सवालों पर वन मंत्री ने मुख्य वन संरक्षक और जिलाधिकारी देहरादून को स्पष्ट जांच के निर्देश भी दिए हैं।

मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि

यह पता लगाना जरूरी है कि विवादित भूमि किस विभाग के अधीन आती है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।