विजयनगर गदेरे में आया उफान, सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहन बहकर पहुंचे मंदाकिनी किनारे
रुद्रप्रयाग। शुक्रवार देर रात रुद्रप्रयाग जनपद में हुई मूसलाधार बारिश से विजयनगर गदेरा उफान पर भी आ गया। तेज बहाव के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े 10 से अधिक दोपहिया वाहन बहकर मंदाकिनी नदी किनारे जा पहुंचे। इन वाहनों में स्कूटी व मोटरसाइकिलें शामिल थीं।
जानकारी के अनुसार, रात्रि लगभग डेढ़ बजे तेज गर्जना के साथ भारी बारिश भी शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक लगातार भी चलती रही। इस दौरान विजयनगर क्षेत्र में जलप्रवाह इतना तेज हो गया कि किनारे खड़े वाहन गदेरे में भी बहते चले गए।
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि भीनहीं हुई। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, समय रहते कोई व्यक्ति बहाव की चपेट में नहीं आया। थाना प्रभारी महेश सिंह रावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “विजयनगर गदेरे में अचानक आए तेज बहाव के कारण कई दोपहिया वाहन भी बह गए। हालांकि नगर क्षेत्र में अन्य किसी प्रकार के नुकसान की सूचना भी नहीं है।”
इधर, जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम में अचानक बदलाव भी देखने को मिला। प्रशासन ने नागरिकों से अपील भी की है कि भारी बारिश की स्थिति में नालों, गदेरों और नदी किनारों से दूर भी रहें।