चारधाम यात्रा पर आए कर्नाटक के यात्री की हार्ट अटैक से मौत, गंगोत्री के बाद बिगड़ी तबीयत

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत ही हो गई। मृतक की पहचान सी. पी. रमेश (59), निवासी बेंगलुरु, कर्नाटक के रूप में हुई है। वह 16 मई को अपने दोस्तों के साथ चारधाम यात्रा पर निकले थे और 20 मई को गंगोत्री पहुंचने के बाद उनकी अचानक ही तबीयत बिगड़ गई।

गंगोत्री से उत्तरकाशी और फिर ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर

गंगोत्री धाम पहुंचने के बाद सी. पी. रमेश को सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल उत्तरकाशी जिला अस्पताल में लाया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी हालत और भी बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया। जब उन्हें एम्बुलेंस से एम्स ले जाया जा रहा था, तभी कण्डीसौड़ के पास पहुंचने पर उनकी तबीयत एक बार फिर से गंभीर हो गई। एम्बुलेंस को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कंडीसौड़-छाम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

छाम थाना के पुलिस उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट ने बताया कि

पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को मृतक के बेटे और साथियों की सुपुर्दगी में दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है।

श्रद्धालु की असामयिक मौत से यात्रा पर सन्नाटा

चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की असामयिक मौत ने एक बार फिर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच व सावधानी की आवश्यकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन लगातार यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण जरूर ही कराएं।